उत्तराखंडदुर्घटनाप्रशासन

चलती कार के टायर फटने से कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर किया काबू

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

रुड़की क्षेत्र में देर रात समय 2:21 पर सोनाली पुल के उपर रणपुरा जोरासी के पास कार में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन रुड़की को प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर आग की लपटों से घिरी कार को फायर यूनिट द्वारा हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को तत्काल ही काबू में कर लिया गया एवं पेट्रोल टैंक को फटने से बचा लिया गया।

घटना मुख्य मार्ग पर होने से टैंक आदि फटने से कोई हादसा भी हो सकता था आग से उक्त कार 90% जल चुकी है। उक्त कार स्वामी एवं कार चालक कयूम पुत्र श्री मुनिराज निवासी तजलहैडा थाना क्षेत्र छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह अपनी निजी कार बलेनो संख्या UK/17/D/9450 को छपार से एकड़ थाना पथरी किसी परिचित के यहां जा रहे थे अचानक टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर किनारे पुल से टकराने पर वाहन में आग लग गई एवं चालक एवं कार स्वामी ने किसी तरह कुदकर अपनी जान बचाई।

घटनास्थल पर गई टीम का विवरण:-
1. लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2. चालक विपिन सिंह तोमर
3. फायरमैन सुरेश कुमार
हाई प्रेशर वाहन सहित




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button