उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: ज्वालापुर एवं रुड़की कोतवाली क्षेत्र में चैन झपट्टेमारी का आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से लूट का सामान बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

गंगनहर कोतवाली और ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत बाइक सवार अज्ञात युवकों द्वारा महिलाओं को टार्गेट करते हुए लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकली आर्य नगर निवासी महिला से अवधूत मंडल आश्रम के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक ने झपट्टा मारकर/ छीनकर गले की चेन छीन ली। जिस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 707/24 धारा 304(2) बीएनएस दर्ज किया गया। इससे पहले कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत दो महिलाओं को डराकर झूमके आदि लूटने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 456/2024 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

महिलाओं को निशाना बनाती इन घटनाओं की वजह से शहर से लेकर देहात तक सनसनी फैल गई। प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर काम करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक 05.09.2024 को घटनाओं में शामिल बाल अपचारी को अपने संरक्षण में लेकर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से लूटे गए पीली धातु के बाली के टुकड़े, झुमका, 01 मोटरसाइकिल व 01 मोबाइल फोन बरामद कर लिया था लेकिन वारदात में शामिल दूसरा आरोपी लगातार फरार चल रहा था। गठित टीम ने लगातार फरार आरोपी की तलाश जारी रखते हुए पुनः बेसिक पुलिसिंग पर फोकस किया और मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया। रात संदिग्ध/ बिना नंबर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर मोटर साइकिल को रोकने पर बाइक सवार ने वाहन भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अज्ञात चालक का संतुलन बिगड़ गया और रैगुलेटर पुल से बहादराबाद जाने वाली पुरानी नहर पटरी पर मोटर साइकिल फिसल गयी।

टीम ने तुरंत घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद संदिग्ध को दबोचने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में संदिग्ध की पहचान फरार आरोपी प्रशांत के रूप में हुई। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से लूटी गई पीली धातु की चैन, पैण्डेंट के साथ ही 01 अवैध तमंचे व 01 जिंदा कारतूस भी बरामद किया व सड़क पर गिरने से घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार दिलाया गया। पूछताछ में जानकारी सामने आयी कि आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था और अवधूतमंडल आश्रम में वारदात के दौरान मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं व्यक्तियों द्वारा पकड़ने का प्रयास करने पर तमंचे से फायर भी किया था। मुकदमा उपरोक्त में धारा 109.309(4)317(2)3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई। नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली ज्वालापुर की कम समय के भीतर ठोस कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।

पकड़े गए आरोपी का विवरण:-
प्रशांन्त पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम भूरनी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

बरामदगी:-
1- पीली धातु की चैन- 01
2- पैण्डेंट- 01
3- तमंचा व जिन्दा कारतूस- 1-1
4- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

पुलिस टीम:-
1- वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट
2- उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी
3- उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल
4- कांस्टेबल महावीर
5- कांस्टेबल आशीष शर्मा
6- कांस्टेबल अंकित कवि




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button