उत्तराखंड

चमोली: 56 साल बाद मिला लापता शहीद सैनिक का शव

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

चमोली। 56 साल पहले 7 फरवरी 1968 को भारतीय वायु सेना का विमान लेह घाटी में दुर्धटनाग्रस्त हो गया था, जिसमे चमोली जनपद के सैनिक नारायण सिंह भी शामिल थे। वहीं आज शहीद सैनिक नारायण सिंह के शव को विशेष विमान से गोचर पहुँचाया गया है।

बता दे कि विशेष विमान से शहीद का शव गौचर हवाई पट्टी पहुँचा जहाँ 6 ग्रिनेडियर बटालियन रुद्रप्रयाग ने पार्थिव शरीर को सलामी दी गौचर से पार्थिव शरीर को रुद्रप्रयाग लाया गया।

जहां से कल सुबह शहीद के घर थराली कोलपुड़ी अंत्येष्टि के लिए ले जाया जाएगा। 56 साल पहले सैनिक नारायण सिंह का वायुसेना के विमान दुर्घटना में लापता हो गए थे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button