कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
टनकपुर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे व पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा मंगलवार को टनकपुर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने आपदा व बाढ़ प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्या सुनी तथा मौके पर उप जिलाधिकारी आकाश जोशी व अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने घसियारा मंडी, नायकगोठ आदि क्षेत्रों में पैदल भ्रमड़ कर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया और आपदा पीड़ितों को मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया तथा प्रभावितों से उनकी समस्या सुनी।
जिलाधिकारी ने किरोड़ा नाले में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान आकाश जोशी एसडीएम टनकपुर, शिवराज सिंह राणा सीओ टनकपुर व विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
[banner id="7349"]