कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
देवभूमि उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा अपने चरम पर है, चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का तांता लगातार लगा हुआ है। इसी क्रम में परिवहन विभाग भी चौकसी से इन दिनों काम कर रहा है।
जानकारी देते हुए आरटीओ परवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि अभी तक जो हमारे पास आंकड़े आए हैं उसमें 27 हजार से अधिक वाहन जिनमें टैक्सी, मिनी बस, बस, टेंपो ट्रैवलर सम्मिलित हैं जिनके ग्रीन कार्ड बन चुके हैं। साथ ही करीब 34 हजार से अधिक वाहनों के ट्रिप कार्ड बन चुके हैं और काफी संख्या में यात्री चारधाम यात्रा में आ रहे हैं।
इस समय यात्रा सामान्य तरीके से चल रही है। साथ ही आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि हमारे द्वारा जो चेक पोस्ट बनाए गए हैं उन पर गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है,साथ ही अगर यात्री को कोई दिक्कत होती है तो उनकी मदद भी मौके पर की जा रही है,उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान कई वाहनों में कुछ कमियां पाई जा रही है जैसे कुछ श्रद्धालुओं का ग्रीन कार्ड नहीं बना है, मान लीजिए 20 यात्री वाहन में बैठे हैं और 18 का ही ट्रिप कार्ड बना है। ऐसे में उन वाहनों का चालन भी किया जा रहा है।
[banner id="7349"]