मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर पहुंचकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की एवं स्वर्गीय कैलाश गहतोड़ी के निवास स्थान पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात
कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
काशीपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर पहुंचकर गिरीताल रोड स्थित केबिनेट मंत्री कैलाश चंद्र गहतोड़ी के निवास पर पहुंचकर उनके निधन पर परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की।
साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से भी शिष्टाचार भेंट की। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में बने हेलीपैड पर वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली व अन्य भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री का बुके भेंटकर स्वागत किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिले। इसके अतिरिक्त सीएम धामी ने स्टेडियम में डीएम व एसएसपी समेत जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें पेयजलापूर्ति के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
इसके बाद सीएम धामी स्वर्गीय कैलाश चंद्र गहतोड़ी के आवास पर पहुंचे और उनके परिवार को सांत्वना देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सीएम धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी भी थीं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि चार धाम यात्रा को लेकर सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं। सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुखमय हो, इसके लिए सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
[banner id="7349"]