कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के आदेशों का पालन ऋषिकेश में नहीं हो रहा है। पुलिस और परिवहन विभाग भी शायद आदेशों का पालन कराना भूल गया है।
यही वजह है कि ऋषिकेश और आसपास के इलाके में दोपहिया वाहन चला रहे चालक और पीछे बैठने वाली सवारी हेलमेट नहीं पहन रही है।
जबकि मुख्य सचिव के आदेशों में साफ-साफ कहा गया है कि दोपहिया वाहन चलाने और पीछे बैठने वाली सवारी को हेलमेट अनिवार्यता से पहनाया जाए।
नियम का पालन नहीं करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लेकिन ऋषिकेश में नियम तोड़ रहे दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे मुख्य सचिव के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।
हालांकि मुख्य सचिव का यह आदेश राजस्व में बढ़ोतरी के लिए नहीं बल्कि सड़क हादसा होने पर दोपहिया वाहन सवारों की सलामती के लिए जारी किया गया था।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार दोपहिया वाहन चालक मुख्य सचिव के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
इस मामले में एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि जून से अगस्त तक विभाग ने हेलमेट नहीं पहनने वाले 2367 दोपहिया वाहनों के चालान काट जुर्माना लगाया है।
[banner id="7349"]