उत्तराखंड

लालकुआं: कांग्रेस कार्यालय में नगर कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

लालकुआँ रेलवे स्टेशन समीप कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। कांग्रेस नेताओं ने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बलिदान को याद किया। यहाँ नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पाडे की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित काग्रेंसियों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद करते हुए नमन किया।

इस मौके पर वाक्ताओं ने कहा कि आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री ने देश को परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाया। इनके कार्यकाल में देश एक शक्ति बनकर उभरा। देश ने तरक्की की राह पकड़ी। उन्होंने कहा कि इंदिरा ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए कौमी एकता का नारा दिया।

देश को संगठित बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा देश के विकास के साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की दिशा में भी ऐतिहासिक कदम उठाए। उन्होंने स्व. इंदिरा गाधीं के बताए मार्ग पर चल कर पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा, वरिष्ठ नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल, पुरन रजवार, महिला नेत्री बीना जोशी, पुष्कर दानू, कमलेश यादव, योगेश उपाध्याय, अनुप भाटिया, प्रदीप पथ्याल, जीतेन्द्र पाल, मुकेश कुमार, शहिद अहमद, श्रीपाल, दीपक बत्रा, गोपाल बत्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button