कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
उत्तरकाशी। आगामी 4 जून को होने जा रहे लोक सभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना के मध्यनजर अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार मतगणना के सुरक्षित सम्पादन की तैयारियों में जुटी है। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी नोडल अधिकारी चुनाव प्रशांत कुमार द्वारा आगामी मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली गयी।
मीटिंग में उनके द्वारा मतगणना को लेकर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को मतगणना के दिन विशेष सतर्कता बरतते हुये सुरक्षा के सभी इंतेजाम समय से पूरे करने के निर्देश दिये गये। मतगणना के दिन सुव्यवस्थित यातायात हेतु सुनिश्चित कार्ययोजना, डायवर्जन प्वांइट व बैरियर लगाने के साथ-साथ समुचित स्थानों पर फायर टैण्डर आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। मतगणना स्थल के प्रवेश व निकास द्वारा पर एण्टी सबोटाज चैकिंग, सीसीटीवी कवरेज, वायरलैस कॉमनिकेशन तथा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये।
चुनाव सैल को मतगणना के लिए सभी ड्यूटी स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ-साथ सभी अधिकारियों को कानून एवं शान्ति व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में प्रतिसार निरीक्षक शिव कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक दूरसंचार श्री सचिन कुमार, वाचक पुलिस अधीक्षक उ0नि0 कोमल रावत, उ0नि0 LIU राकेश बिष्ट सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।
[banner id="7349"]