कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। हरिद्वार लोक सभा कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत बुधवार को हरिद्वार के ऋषिकुल और ज्वालापुर में रोड शो निकालने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वीरेंद्र रावत का रोड शो ऋषिकुल मैदान से 11:00 बजे शुरू होगा और इसका समापन नेहरू यूथ हॉस्टल भगत सिंह चौक में होगा।
इसके बाद चुनावी माहौल बनाने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व अन्य कांग्रेस नेता पूरी ताकत लगाने की तैयारी में है। इसके लिए जनसभाओं और जनसम्पर्क का दौर लगातार चलेगा। जहां कांग्रेस की कोशिश पारंपरिक वोट बैंक में सेंधमारी रोकने के अलावा हरिद्वार क्षेत्र में विकास के मुद्दों के सहारे वोटों की लामबंदी करने पर है। कम समय के चलते हरीश रावत जिले के सभी कांग्रेस विधायकों के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को एक साथ एकजुट करने का प्रयास करेंगे।
नाराज नेताओं को मनाने के लिए भी एक मुहिम पार्टी के वरिष्ठ नेता ऑन द्वारा चलाई जाएगी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल ने बताया कि पैदल जुलूस- 27 मार्च प्रातः 11 बजे से ऋषिकुल मैदान से शुरू होगा। यहां से मध्य हरिद्वार, आर्यनगर चौक से होकर ऊंची सड़क से पंजाबी धर्मशाला और फिर ट्रक यूनियन-रेलवे स्टेशन ज्वालापुर के सामने से नेहरू युवा केंद्र में संपन्न होगा। इसके बाद रोशनाबाद पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा।
[banner id="7349"]