उत्तराखंडराजनीति

25 जनवरी को अपने धरातल तक को तलाशने को मजबूर हो जाएगी कांग्रेस: राजीव शर्मा

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। आज नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने नगर पालिका के विभिन्न क्षेत्रों में डोर और नुक्कड़ सभाएं की टिहरी विस्थापित वार्ड सात शिवालिक नगर एन क्लस्टर देव नगर जे क्लस्टर तक्षशिला स्कूल बृजवासी समाज नवोदय नगर सत्यम कॉलोनी वीणा एनक्लेव टिहरी विस्थापित शामिल रहे डोर टू डोर और जनसभा में भारी भीड़ में उमड़कर घरों से निकल कर भाजपा प्रत्याशी का जोरदार अभिनंदन स्वागत किया। जन समर्थन को देखकर उत्साहित भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा कि जनता का उत्साह देखते ही बनता है जिस प्रकार से हमारे जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता सड़कों पर उमड़कर भारतीय जनता पार्टी के नारे और कार्यकर्ताओं का स्वागत कर रही है ऐसा प्रतीत होता है कि नगर पालिका अध्यक्ष सहित 13 के 13 सभासद प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले हैं।

राजीव शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है। पूरी नगर पालिका में कोई भी विपक्षी दल चुनाव मैदान में दिखाई नहीं दे रहा है। जनता पूरी तरह से कांग्रेस को जान चुकी है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास के रथ को जानता नगर पालिका शिवालिक नगर में बहुत तेजी से चलने के लिए हुंकार भर चुकी है। राजीव शर्मा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है की 25 जनवरी को कांग्रेस अपने धरातल तक को तलाशने को मजबूर हो जाएगी। 13 के 13 वार्डों में और नगर पालिका अध्यक्ष के दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त होने वाली है।

राजीव शर्मा ने कहा कि जो लोग 6 साल पहले चुनाव लड़ने आए थे वही फिर से कांग्रेस का सिंबल लेकर चुनाव लड़ने आए हैं और जगह जनता उनसे पूछ रही है कि करोड़ों कल की भीषण महामारी में आप कहां थे जिस पार्टी ने क्षेत्र में एक एट नहीं लगे वह विकास की झूठी दवाई दे रही है। जनता अब उनके झूठे और लुभाने वादों में नहीं आने वाली है। चुनाव मीडिया प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा जी जिस क्षेत्र में जा रहे हैं वहां जनता सड़कों पर निकालकर उनका अभिनंदन स्वागत कर रही है ढोल नगाड़े आतिशबाजी फुल मलाई और पुष्प वर्षा के साथ होती हुई आतिशबाजी यह साबित कर रही है कि भारतीय जनता पार्टी की जीत तो सुनिश्चित है अब हम पूरे प्रदेश में जीत का एक नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले हैं।

डोर टू डोर जनसंपर्क में डोर टू डोर जनसंपर्क में मुख्य रूप से सभासद प्रत्याशी गरिमा सिंह हरिओम चौहान मनीष भंडारी अंशुल शर्मा संचित डगर पर सभासद पंकज चौहान हरेंद्र सिंह अविनाश मिश्रा सुधांशु राय पूर्व सभासद अजय मलिक शैलेंद्र मुंबई कैलाश भंडारी गौरव गुर्जर गौरव रौतेला पुष्पेंद्र गुप्ता अरविंद कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button