नीट पेपर लीक मामले को लेकर रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में रानीखेत रोड पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया।
पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाली नीट परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले को लेकर पूरी तरह सरकार दोषी है।
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में नकल करने वाले परीक्षार्थी तो मेरिट में आ गए और मेहनत करने वाले छात्र एक बार फिर इस परीक्षा से पेपर लीक होने के कारण वंचित रह गए।
उन्होंने कहा कि चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार इनके द्वारा जो भी भर्ती परीक्षाएं कराई जा रही है सभी के पेपर लीक हो रहा है जिससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
मेहनत करने के बाद भी छात्र वंचित रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और नकल विहीन परीक्षाएं कराने का दावा कर रही है तो वही लगातार पेपर लीक होने के मामले सरकार के दावों की पोल खोलना है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ हमेशा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
[banner id="7349"]