उत्तराखंड

निकाय चुनाव में मतदाता सूची से नाम काटे जाने पर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

सहायक नगर आयुक्त को कांग्रेसियों ने शिकायत के सम्बंध में सौपा ज्ञापन

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। हरिद्वार में हाल ही सम्पन्न हुए नगर निकाय चुनाव में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम काटने को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त कार्यालय पर जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों द्वारा आयुक्त के कार्यालय में घुसने का प्रयास किया गया, जिसको पुलिस और कांग्रेसियों के बीच धक्का मुक्की हुई। पुलिस के कांग्रेसियों को रोकने के तमाम प्रयासों को दर किनार करते हुए कांग्रेसी कार्यालय में घुसने में कामयाब रहे।

कार्यालय पर नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में गुस्साएं कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान मतदाता सूची से किस अधिकारी के कहने पर स्थानीय मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए और बाहरी लोगों के नाम जोड़े गए। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच अपने जनहित मुद्दों को लेकर चुनाव में व्यस्त रही और भा ने अधिकारियों की मिलीभगत से स्थानीय लोगों के बोटर लिस्ट से कटवा दिए। जिससे स्थानीय लोगों को मतदान से वंचित रहना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई बहुत लंबी है और जब तक जनता को न्याय नहीं मिलता तब तक इसी प्रकार अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने कहा कि मतदाता सूची से नाम काटने का षड्यंत्र रचकर भाजपा ने बहुत निंदनीय कार्य किया। पार्षद सुनील कुमार, महावीर वशिष्ठ, विवेक भूषण विक्की ने कहा कि अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर कार्य कर रहे। इन्हें इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ले लेनी चाहिए। कांग्रेस की ओर से नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में एक ज्ञापन सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव को सौंपा।

इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी रहीं श्रीमती अमरेश देवी बालियान, पार्षद हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, विमला पांडे, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, तनिषा गुप्ता, दीपिका गुप्ता, नितिन तेश्वर, अंकित चौहान, विकास चंद्रा, मंजू सिंह, जेपी सिंह, सरदार रमणीक सिंह, दीपक टंडन, तरुण व्यास, पुनीत कुमार, आशा कोरी, अमरदीप रोशन, लक्ष्य चौहान, शक्ति, सुरजीत, करण सिंह राणा, नवीन कुमार, नितिन यादव, अजय बिष्ट, मानू वालिया, तनु वालिया, प्रदीप कुमार, जितेंद्र तलवार, रवि बाबू शर्मा, अकरम, ऋषभ अरोड़ा, अर्जुन कश्यप, मोहित गर्ग, दीपक कंबोज, हेमंत कोरी, अशोक गुप्ता, केशव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button