उत्तराखंडप्रशासन

कावड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस की समन्वय बैठक, कावड़ यात्रा सह-कुशल संपन्न कराने पर हुई चर्चा

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

काशीपुर। कावड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस की समन्वय बैठक आज बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री काशीपुर के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेंज के डीआईजी एसपी और बिजनौर, मुरादाबाद रामपुर के एसपी और डीएम मौजूद रहे।

इसी के साथ ही उत्तराखंड के कुमाऊं रेंज के डीआईजी और उधम सिंह नगर के एसएसपी बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस भी समन्वय बैठक में मौजूद रही। इस दौरान बैठक में बोलते हुए उत्तराखंड कुमाऊं रेंज के डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि कावड़ यात्रा शुरू हो गई है और 2 अगस्त तक यह यात्रा चलती रहेगी।

उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बॉर्डर पर यातायात व्यवस्था को लेकर चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी भोले को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि 27 जुलाई से रोड का डायवर्सन होना अति आवश्यक है, ओवरलोडेड वाहनों पर 27 जुलाई से दिन में पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा। इसी के साथ ही मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज ने कहा कि दिल्ली से चलकर हरिद्वार को जाने वाले कावड़ यात्री का रोड डायवर्सन किया जाएगा। ओवरलोडेड वाहनों को दूसरे स्थान से रवाना किया जाएगा।

जिस रोड पर कांवरिया गंगा जल लेने हरिद्वार जा रहे होंगे उन रोड पर पुलिस की पहनी नजर रहेगी। इसी के साथ ही जो भी कांवरिया उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश में अपने गंतव्य की ओर जाएगा उस रास्ते को भी चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। उस रास्ते पर किसी भी लोडेड वाहन को गुजरने नहीं दिया जाएगा।

इसी के साथ ही उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने उधम सिंह नगर के सभी चौकियों थाना के प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर गंतव्य की ओर जा रहे कांवरियों के लिए विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। 27 जुलाई से खनन से भरे वाहनों पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि 2 अगस्त को शावड मास का अंतिम दिन है उसी दिन कांवरिया गंगाजल चढ़ाएंगे। इसको लेकर सभी पुलिस कर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button