उत्तर प्रदेशप्रशासन

निगम ने की पांच दुकानें सील, सवा तीन लाख भी वसूले, निगम का बकाया टैक्स के लिए दुकानें सील करने का अभियान रहा जारी

कलयुग दर्शन (24×7)

कलीम अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर। नगर निगम ने टैक्स वसूली के लिए आज भी अम्बाल रोड, मल्हीपुर रोड, प्रद्युमन नगर, सुंदर विहार व जनकपुरी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बकायादारों की पांच दुकानों को सील कर दिया। जबकि करीब डेढ़ दर्जन दुकानदारों से साढे़ तीन लाख रुपये से अधिक की वसूली की। नगर निगम द्वारा अम्बाला रोड स्थित 15 दुकानों पर टैक्स बकाया के लिए भवन स्वामियों को सील की कार्रवाई के लिए नोटिस भेजे गए थे- लेकिन किसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था।

आज जब राजस्व विभाग की टीम कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी के नेतृत्व में दुकानें सील करने पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि उक्त के अलावा मल्हीपुर रोड स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में मधु वर्मा की ओर एक लाख दस हजार रुपये टैक्स बकाया था। जमा न करने पर उनका भवन सील कर दिया गया।प्रद्युमन नगर में बी डी शर्मा, सुशील शर्मा, सुंदर विहार में भी बलजीत कुमार, मदन एन्क्लेव के निकट एक दुकान, जनकपुरी थाना क्षेत्र में भी दीपक प्लाजा स्थित एक दुकान को सील की कार्रवाई से बचाने के लिए भवन स्वामी द्वारा 50 हजार 176 रुपये मौके पर ही जमा कराए गए।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button