उत्तराखंडप्रशासन

टेंपो में दो गायों को छिपाकर ले जा रहे व्यक्ति को गोरक्षकों एवं ग्रामीणों ने पकड़ा, लंबे समय से करता था गो तस्करी

खुद को बजरंग दल का कार्य करता बता रहा था गो तस्कर

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। बजरंग दल का पूर्व नेता टेंपो के द्वारा दूध डेरी की आड़ में पुलिस को गुमराह कर करता था गोवंश की तस्करी। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पूरे खादर क्षेत्र में गाय से भर कर टेंपो के डेली कई चक्कर में गोवंश तस्करी करता था बजरंग दल का पूर्व नेता। कई बार ज्वालापुर, बहादराबाद में पुलिस ने रोक कर पूछताछ की तो पुलिस को अपने ठाट बाट दिखाकर बजरंग दल के नाम पर गुमराह कर छूट जाता था। वही सूत्रो ने बताया कि पूरे खादर क्षेत्र में गोवंश वध कार्य इसी के दम पर चलता था क्यूंकि यही बजरंग दल का पूर्व नेता बढ़ेडी, भारापुर, मगरुबपुर, बुड्डाहेडी, रनसुरा, जौरासी में देहरादून, ऋषिकेश, छिदवाला, भानियावाला में सड़क पर फिरते आवारा पशुओं को पकड़ कर पहले डेरी में इकट्ठा करते, इसकी गैंग के लोग और फिर ये बजरंग दल का पूर्व नेता टेंपो के द्वारा क्षेत्र में लाकर गोवंश की तस्करी करता है। सख्ती से पूछताछ की जाए तो खुल सकते है पूरे क्षेत्र के गौवध के राज।

शनिवार को दो गाय ले जा रहे टेंपो को मंगलौर में कुछ गौरक्षकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पकड़ लिया। पकड़े गए टेंपो से दो गाय बरामद हुई। वही आरोपियों ने टेंपो से कूदकर भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों का कहना था कि वह कनखल के जमालपुर क्षेत्र में डेरी चलाते हैं और गाय दूध नहीं दे रही थी। इसलिए उनकी अदला-बदली करने ले जा रहे थे। लेकिन गायों की हालत देखकर यह बात गौरक्षकों व ग्रामीणों को हजम नहीं हुई। उन्होंने पुलिस बुलाकर आरोपी पूर्व बजरंग दल नेता और उसके साथी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस उन पर काम कर रही है। मंगलौर क्षेत्र के गौ रक्षक रोहित, सोनू व अमित आदि को सूचना मिली कि टेंपो में कुछ लोग गाय तस्करी कर ले जा रहे हैं। उन्होंने पुल के पास घेराबंदी कर टेंपो को रोकने का प्रयास किया।

 

आरोप है कि टेंपो सवार आरोपियों ने टेंपो से उतरकर भागने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम विष्णु कुमार शर्मा पुत्र अजय कुमार शर्मा निवासी रमा विहार कॉलोनी जमालपुर कनखल और चालक का नाम रितेश वर्मा पुत्र विजय वर्मा निवासी रमा विहार जमालपुर कनखल बताया। विष्णु का कहना था कि वह जमालपुर में डेरी चलाता है और दूध न देने पर गाय की अदला-बदली करने ले जा रहा था। ग्रामीणों ने सवाल जवाब किए तो आरोपी ने बताया कि वह बजरंग दल में रहा है और एक नेता से विवाद होने पर उसने संगठन छोड़ दिया था। दाल में काला नजर आने पर ग्रामीणों ने पुलिस बुलाकर दोनों को उनके हवाले कर दिया। पुलिस लोडर सहित आरोपियों को मंगलौर कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि रोहित निवासी कुरड़ी मंगलौर की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी ने पूछताछ में खुद को बजरंग दल का पूर्व नेता बताया है। रविवार की सुबह दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button