उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढा गौकशी करने वाला आरोपी, क़ब्ज़े से 115 कि.ग्रा गौमांस व गौकंशी उपकरण बरामद

अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने वालों की पुलिस कर रही है तलाश

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों कों निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया था।

दिनांक 14.12.2024 को रणसूरा लक्सर क्षेत्र से खेत मे गौमांस व गौकशी उपकरण के साथ 01 व्यक्ति को टीम द्वारा दबोचा गया, जबकि रात्रि में अंधेरे का फ़ायदा उठाकर 04 व्यक्ति मौके से फरार हो गये फरार व्यक्तियों की तलाश हेतु पुलिस टीमे रवाना है। आरोपितों के विरुद्व कोतवाली लक्सर पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपित को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता आरोपित:-
1. अरशद पुत्र सलीम निवासी ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

पंजीकृत अभियोग:-
1. 1310/24 धारा 3/5/11 उ0 गौ0 सं0अधिनियम
2. 1216/24 धारा 3/5/11 उ0 गौ0वसं0 अधिनियम
3. 1285/24 धारा 3/5/11 उ0 गौ0 सं0 अधिनियम

बरामदगी:-
1. 115 किलो गौमांस
2. ⁠02 कुल्हाडी
3. ⁠04 छुरियां
4. ⁠1 लकडी का गुटका
5. ⁠500 ग्राम प्लास्टिक पालीथीन
6. ⁠2 अदद तराजू
7. ⁠01 बाट 05 किग्रा का

मौके से फरार आरोपित:-
1. नौशाद पुत्र शहीद निवासी ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
2. याकूब पुत्र मकसूद निवासी ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
3. अब्दुल रहमान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
4. इकराम पुत्र जहीर निवासी ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 कर्मवीर सिह
2- उ0नि0 कैलाश चन्द्र सेमवाल
3- हे0कानि0 शूरवीर सिह चौहान
4- कानि0 रविन्द्र चौहान




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button