उत्तराखंडदुखद

ऋषिकेश: श्यामपुर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थिती‌ में मिला एक प्रॉपर्टी डीलर का शव, इलाके में फैली सनसनी

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

ऋषिकेश में श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर एक प्रॉपर्टी डीलर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टि प्रॉपर्टी डीलर की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या की है या उसके साथ हादसा हुआ है पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। सूचना मिलते ही श्यामपुर चौकी से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। देखा एक बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पर लहूलुहान पड़ा है। स्थानीय लोगों से जानकारी करने पर मृतक की पहचान जेडी शर्मा निवासी श्यामपुर के रूप में हुई। मौके पर मृतक का चचेरा भाई भी पहुंचा। जिसने बताया कि जेडी शर्मा क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। उनके तीन बेटे हैं। जो शहर से बाहर रहते हैं।

श्यामपुर में केवल उनकी पत्नी रहती है। विनोद कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के सर पर लगी चोट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की ट्रेन की चपेट में आने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत हुई है। प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या की है या उसके साथ हादसा हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button