कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
अल्मोड़ा। आपको बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक यात्री बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने की है।
बताया जा रहा है कि यात्री बस में 45 से ज्यादा लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ये बस गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को लेकर रामनगर जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त बस जीएमओयू यानी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की है दुर्घटना के बाद मौके पर प्रशासनिक टीमों द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।
वहीं घटना की जानकारी के बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे एवं अल्मोड़ा के डीएम आलोक पांडे भी रामनगर पहुंचे जहां उन्होंने घायलों एवं उनके परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की।
वही मामले में नैनीताल के सीएमओ डॉ हरीश पंत ने भी रामनगर पहुंचकर जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बस दुर्घटना के मामले में रामनगर में अभी तक 27 घायल पहुंच चुके हैं तो वहीं उन्होंने बताया कि आठ लोग ब्रोड डेड आए थे तथा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन घायलों को उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल रामनगर से एयर एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया।
जबकि तीन घायलों को 108 के द्वारा उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर किया गया है। वही रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भी अस्पताल पहुंचकर घरेलू एवं उनके परिजनों से जानकारी जुटाते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
[banner id="7349"]