कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एक़ दर्जन से अधिक प्रस्तावो पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में आपदा मुआवजा राशि में वृद्धि, भूजल पर टैक्स, पिरूल के दाम में इजाफा सम्बन्धी प्रस्तावो के साथ ही गृह, आवास, शहरी विकास आदि विभागों के प्रस्ताव रखे जा सकते है।
बैठक में उत्तराखंड धर्मस्व तीर्थाटन परिषद् प्रस्ताव, स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा हुई। छात्रसंघ चुनावों में छात्राओं को आरक्षण देने के प्रस्ताव पर सहमति पर भी चर्चा हुई। स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, वित्त विभाग की नियमावली पर भी बैठक में चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हेली सेवाओं के विस्तार के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक जनपद और महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल हवाई सेवा से जुड़े, इस दिशा में तेजी से कार्य किये जाएं। जौलीग्रांट के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था तथा इनके विस्तारीकरण एवं अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर भी ध्यान देने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों एवं पर्यटकों को बेहतर हवाई सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु टिकट बुकिंग एवं टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिये भी कारगर व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने पर ध्यान देने को कहा है। गुरूवार को सचिवालय में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के निदेशक मण्डल की नवीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि राज्य में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। केन्द्र सरकार के स्तर पर इसके लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता है, उसका पूरा प्रस्ताव बनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट की देश के प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में कार्य किये जाए। पंतनगर एयरपोर्ट क्षेत्र में भूमि का सही उपयोग हो, इसके लिए भी उन्होंने मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने तथा डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड की सफलता के लिए हवाई कनेक्टिविटी को विस्तार तथा मजबूती प्रदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बेहतर हवाई सुविधाओं के आधार पर हमें लोगों को उत्तराखण्ड आने के लिये प्रेरित करना होगा। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ धन सिंह रावत, डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मौजूद रहे।
[banner id="7349"]