देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अवैध रूप से चल रहे मदरसों की जांच के दिए आदेश
कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
उत्तराखंड में अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस और सभी जिलों के जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करके मदरसों में अवैध फंडिंग की जांच के आदेश दिए हैं।
जिसके बाद संबंधित टीमों ने मदरसों की जांच शुरू कर दी है। जबकि उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने भी मदरसों का सत्यापन और उनमें हो रही गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड से 416 मदरसों को मान्यता प्राप्त है जो प्रदेश भर में चल रहे हैं, जबकि इसके अलावा भी कई ऐसे मदरसे हैं जो अवैध रूप से बिना किसी मान्यता के नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं।
ऐसे मदरसों को उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अवैध रूप से चल रहे मदरसों की संख्या कितनी है इसका सटीक आंकड़ा उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के पास नहीं है।
मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी का कहना है कि मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 416 है जबकि कई ऐसे मदरसे हैं जिन्होंने मान्यता के लिए आवेदन किया है, जिनके दस्तावेज जांचने के बाद उन्हें मान्यता दी जाएगी।
जो मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं उन पर और उनके संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने मदरसों को हो रही फंडिंग को लेकर कहा कि मदरसा बोर्ड मदरसों की फंडिंग की भी जांच कर रहा है और जहां भी गलत गतिविधियां पाई जाएगी उन पर कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="7349"]