कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका सिंह द्वारा मसूरी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के साथ मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी धार पर क्षतिग्रस्त सडक का निरीक्षण किया। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क के निर्माण में तेजी लाने के निर्द्रेष दिये गए। जिलाधिकारी देहरादून द्वारा मसूरी नगर पालिका के कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा मसूरी में विभिनन योजनाओं के तहत चल रहे कार्य को जल्द पूरा करने के साथ्र किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिये गए।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि उनके द्वारा मसूरी कोतवाली और अपर माल रोड जैन धर्मशाला के पास हुए भूस्खलन के बाद क्षतिग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया और ठेकेदारों को जल्द से जल्द निर्माण के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी की सफाई व्यवस्था और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में मसूरी को पहला स्थान दिलाये जाने को लेकर पालिका प्रशासन लगातार काम कर रहा है जिसको लेकर विस्तार से चर्चा की गई है।
उन्होंने कहा कि मसूरी पालिका प्रशासन द्वारा कूड़ा एकत्रित करने के लिये टोल फ्री नंबर जारी करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कूडे का डोर-डोर कलेक्शन करीब 70 से 75 प्रतिशत होता है, ऐसे में 25 प्रतिशत के करीब कूडा छूट जाता है जिसको एकत्रित करने के लिये टोल फ्री नंबर पर कॉल करके कूड़ा उठाने के लिए कहा जा सकता है।
वही मालरोड में कूडे को र्प्यटकों द्वारा इधर उधर और सड़क किनारे ना फैके जिसको लेकर पालिका प्रशासन द्वारा ट्रेश बेग वितरित किये जायेंगे जिसमें पर्यटक कूडा एकत्रित कर मालरोड पर बनाये गए कनेक्टिंग प्वाइंट में जमा कर सकेगा। उन्होंने बताया कि मसूरी में पिछले दिनों सीवरेज चौक होने की सबसे ज्यादा समस्या आई है जिसमें ज्यादातर देखा गया कि लोगों द्वारा डायपर या सेनेटरी नैपकिन डाली जाती है जिससे सीवरेज चौक हो जाते हैं जिसको लेकर पालिका प्रशासन द्वारा होटलों और स्थानीय लोगों को डस्टबिन देने जा रहा है जिससे की उसे डस्टबिन में कूड़ा और डायपर या सेनेटरी नैपकिन डाले जाये। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा एमआरएफ सेंटर का निर्माण कर दिया गया है जो बहुत ही बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है और स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए बनाए गए मानकों को पूरा करने के लिये हर संभव प्रयास कर रहा है।
जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी धार पर हो रहे पहाड़ के ट्रीटमेंट में समय लग रहा है क्योंकि वह मसूरी देहरादून का मेन रूट है और ऐसे में लोगों की जान के साथ यातायात को भी व्यवस्थित किया जाना है उन्होंने कहा कि ठेकेदार को पहाड के ट्रीेटमेेंट के में तेजी लाने के निर्देश दिये गए है।
उन्होंने कहा कि मसूरी यमुना पंपीग पेयजल योजना के तहत की डाली गई पाइप लाइन में कुछ तकनीकी दिक्कते आ रही है कई जगहों पर पाइप लाइन फट भी गई है ऐसे में जल निगम के अधिकारियों को योजना के किये गए कार्यो की समीक्षा करने के साथ तकनीकि दिक्कतों को भी दूर करने के निर्देष दिये गए है। उन्होंने बताया कि माल रोड में कई जगह टॉयल उगड गई है जिसको ठेकेदार को जल्द ठीक करने के साथ मालरोड के अन्य सौदर्यकरण के कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गए है।
[banner id="7349"]