देहरादून: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से ईडी ने 12 घंटे की पूछताछ, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह से ईडी ने 12 घंटे पूछताछ की। हरक सिंह ने ईडी को पाखरो टाइगर सफारी मामले में भी अपनी सफाई दी।
उन्होंने कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। टाइगर सफारी की परिकल्पना देश और प्रदेश हित में थी।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के कार्यकाल से जुड़े तमाम फैसलों और नियमों के साथ कई विषयों पर करीब 50 सवाल पूछे गए। इसी साल फरवरी में भी उनके घर पर ईडी छापा मार चुकी है।
इसी मामले में सीबीआई भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जांच कर रही है। विगत 14 अगस्त को सीबीआई भी हरक सिंह रावत से पूछताछ कर चुकी है।
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत सोमवार को सुबह 10:30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे और अधिकारियों ने करीब 11 बजे से पूछताछ शुरू की थी। घोटाले के संबंध में करीब 50 सवाल पूछे गए और यह पूछताछ 12 घंटे तक चली।
[banner id="7349"]