उत्तराखंडप्रशासन

देहरादून: मसूरी मार्ग कोल्हू खेत बैरियर पर पुलिस द्वारा कांवड़ियों को मसूरी ना जाने देने पर कांवड़ियों ने लगाया जाम, लोग परेशान

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में कावड़ यात्रियों की एंट्री प्रतिबंधित है परंतु शुक्रवार को देहरादून से कोठाल गेट पुलिस बैरियर को आसानी से पार करते हुए कावड़ियों की चार गाड़ियां 40 से 50 कावड़िया लेकर मसूरी कोल्हू खेत बैरियर पर पहुंच गई जहां पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा कावड़ियों की गाड़ियों को रोक कर मसूरी जाने के लिये मना किया गया।

जिस पर कावडिये भडक गए और कवाडिये मसूरी देहरादून रोड के बीच सड़क पर बैठ गए और मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे व कावड़ियों के रास्ता में जाम करने से मसूरी देहरादून आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। वही कांवड़ियों द्वारा जाम को देखते हुए पुलिस को कांवड़ियों को मसूरी जाने के लिये अनुमति दी गई जिसके बाद कांवड़ियों ने जाम को खोला।

सवाल उठता है कि जब मसूरी देहरादून मार्ग कोठाल गेट पुलिस चैक पोस्ट पर कांवड़ियों को रोका जाना चाहिए था तो पुलिस द्वारा क्यों नही रोका गया व कवाडिया बैरियर पार कर मसूरी कोल्हू खेत कैसे पहुच गए।

वही कोल्हू खेत पुलिस चौकी पर पर्याप्त पुलिस बल क्यों नही तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि कोलूखेत पुलिस बैरियर पर मात्र एक या दो सिपाही तैनात किये गए है। जिस कारण कावड़िया बेखौफ होकर मसूरी पहुंच रहे हैं।

बता दे कि पूर्व में कावडियों द्वारा मसूरी में हुडदंग किये जाने पर प्रशासन और पुलिस ने कावडियों की मसूरी में एंट्री बंद कर दी थी। वही संबंध में कई बार मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button