कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
आरटीओ देहरादून कार्यालय में पंजीकृत कमर्शियल वाहनों का टैक्स कई वर्षों से जमा नहीं हो रहा है और इन वाहनों पर अब तक 62 करोड रुपए का टैक्स बकाया है।
ज्यादातर वाहन ऐसे हैं जो सड़क पर नहीं चल रहे हैं। दूसरी ओर पंजीकरण रद्द नहीं करवाने की वजह से वाहन मलिक पर हर माह टैक्स बढ़ रहा है।
अब ऐसे में परिवहन विभाग ने संज्ञान लेकर वाहन मालिकों को पंजीकरण रद्द करवाने के लिए नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं। साथ ही जिनका कमर्शियल वाहनों पर टैक्स बकाया चल रहा है उनको टैक्स पेनेल्टी में छूट दी गई है।
बता दें कि जिन कमर्शियल वाहनों में टैक्स बकाया चल रहा है उनमें टैक्सी, मैक्सी, बस, ऑटो, विक्रम सहित तमाम वाहन है।
वहीं कुछ बकायदारों का नाम आरटीओ कार्यालय में चस्पा करने के बावजूद भी टैक्स जमा नहीं हो रहा है।
[banner id="7349"]