उत्तराखंडप्रशासन

धनोरी चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, अपराधिक घटनाओं और नशे पर अंकुश लगाना होगी पहली प्राथमिकता

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

धनोरी चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आपसी ताल मेल बिठाने और सकारात्मक सहयोग करने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अपराधिक घटनाओं और नशे पर अंकुश लगाने के लिए जनसंवाद कर सहयोग की अपील की।

धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत भारद्वाज ने गुरुवार चौकी परिसर में जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने के लिए सुझाव मांगे।

बैठक के दौरान चौकी प्रभारी हेमदत भारद्वाज ने कहा कि जनप्रतिनिधियों जनता में प्रशासन के बीच की वह महत्वपूर्ण कड़ी है जो जनता में प्रशासन के बीच की खाई को मिटाते हैं।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की क्षेत्र में कोई भी असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करता है या कोई क्षेत्र में अवैध नशे का काला कारोबार करता है दिखाई दे इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। साथ ही इन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ अपने विचार में सुझाव भी साझा किया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button