उत्तराखंड

रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन 25 दिसंबर तक हुआ पैक, कल खुल जायेगा सबसे चर्चित ढिकाला पर्यटन जोन

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

रामनगर। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन जोन 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए सुबह 6:00 बजे खोल दिया जाएगा। इसी दिन से पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा भी कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग पर्यटन जोनों में शुरू हो जाएगी।

बता दें कि ढिकाला पर्यटन जोन खुलने से पूर्व ही 25 दिसंबर तक यह पर्यटन जोन नाइट स्टे की लिए बुकिंग पैक हो चुकी है। वहीं इस ढिकाला पर्यटन ज़ोन के खुलने से पर्यटन कार्योंबारियों में भी खुशी की लहर है।

वहीं कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने कहा कि इसको खोले जाने को लेकर हमारे द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, 15 नवंबर को सुबह 6:00 बजे विविवध तरीके से इसको खोल दिया जाएगा।

बता दे की हर वर्ष बरसात शुरू होने से पूर्व 15 जून को इस पर्यटन जोन को पर्यटकों के लिए सुरक्षा के चलते बंद कर दिया जाता है। वही कल पुनः इस पर्यटन जॉन को बरसात के बाद खोल दिया जाएगा। गौर हो कि कॉर्बेट पार्क के सभी जोन में पर्यटकों ने डे विजिट और नाइट स्टे के लिए बुकिंग करवाई है, जिसमें ढिकाला जोन का मुख्य ढिकाला, सर्पदुली, गैरल, सुल्तान के साथ ही बिजरानी, झिरना, गर्जिया, सोना नदी, दुर्गा देवी, पाखरो और मुंडिया पानी पर्यटन रात्रि विश्राम का लुत्फ उठा सकेंगे।

वहीं कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन के रात्रि विश्राम के पैक होने के साथ ही पर्यटन से जुड़े कारोबारी में भी खुशी की लहर है। गौर हो कि साल 2023-24 में कॉर्बेट पार्क को छप्पर फाड़ कमाई हुई है।

साल 2023-24 में 15 जून 2024 तक पर्यटकों की आवाजाही की बात करें तो 4 लाख 36 हजार छह सौ पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी का लुत्फ उठाया। जिससे कॉर्बेट प्रशासन को 26 करोड़ 29 लाख 45 हजार रुपए की कमाई हुई है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button