कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों पर कड़ाई से पालन करने के संबंध में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में विगत दिनों में श्यामपुर पुलिस द्वारा कई अभियुक्तों का गुंडा अधिनयम में चालान किया गया था जिनका वाद जिलाधिकारी हरिद्वार महोदय के यहाँ विचाराधीन था। माननीय न्यायालय जिलाधिकारी महोदय द्वारा जारी आदेश के क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस ने अभियुक्त राजीव पुत्र श्री रमाशंकर निवासी ग्राम जमोई थाना सिकन्दरपुर जिला बलिया उ0प्र0, हाल निवासी ताराचन्द का मकान ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को दिनांक 05.04.24 को 30 दिनों के लिये जिला हरिद्वार की सीमा से जिला बदर किया गया था। दिनांक 09.04.24 की रात्रि मे श्यामपुर पलिस द्वारा उक्त तडीपार किये गये अभियुक्त राजीव उपरोक्त को ग्राम कांगडी मे 96 पव्वे देशी शराब का स्कूटी से परिवहन करते हुये पकड़ा गया उक्त सम्बन्ध मे राजीव उपरोक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम व जिला बदर के आदेश के उल्लंघन मे विधिक कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त-
1- राजीव पुत्र श्री रमाशंकर निवासी ग्राम जमोई थाना सिकन्दरपुर जिला बलिया उ0प्र0, हाल निवासी- ताराचन्द का मकान ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार।
बरामद-
अवैध शराब, 96 पव्वे देशी शराब
पुलिस टीम
1- उ0नि0 मनोज रावत
2- कानि0 चालक मोहन सिंह रावत
[banner id="7349"]