उत्तराखंडदुखददुर्घटना

डोईवाला: गैस रिफलिंग के दौरान कमरे में लगी आग, कमरे में लगी आग से बाईक जलकर हुई ख़ाक

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

डोईवाला क्षेत्र के आसपास गैस रिफलिंग का धंधा जमकर हो रहा है। जिसकी वजह से उपभोगताओं को तो चूना लग ही रहा है। साथ ही यह धंधा हादसे का भी सबब बन चुका है।

ताजा मामला डोईवाला के भानियावाला क्षेत्र का है, जहां किराये के मकान में रह रहे, गैस वर्करों द्वारा गैस रिफलिंग के दौरान अचानक कमरे में आग लग गयी और कमरे में रखे पूरे सामान के साथ बाईक जलकर स्वाहा हो गई।

सूत्रों की माने तो गैस माफिया लंबे समय से विस्थापित इण्डेन गैस एजेंसी से सिलेंडर लाकर उन्हें किराये के मकान में रिफिल करते हैं। जिसके बाद उपभोगताओं को आधे अधूरे भरे सिलेंडर सप्लाई किये जाते हैं। जिसको लेकर प्रशासन व गैस एजेंसी संचालकों पर भी सवाल खड़े होते हैं।

वहीं आज हुई आगजनी की घटना को लेकर आसपास रहने वाले लोग दहसत में है और गैस रिफिलिंग को पूरी तरह बंद करने की मांग की है। ताकि दोबारा इस तरह के हादसों से बचा जा सके।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button