उत्तराखंडप्रशासन

दून पुलिस एवं ANTF टीम द्वारा नशे के विरूद्व आमजन को जागरूक करने के लिये चलाया जागरूकता अभियान

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

देहरादून। नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान में आमजन की सहभागिता को बढ़ाने तथा उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के सम्बंध में जागरूक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में आज दिनांक 03.05.2024 को ANTF टीम देहरादून द्वारा आई0एस0बी0टी0, रेलवे स्टेशन व उसके आप-पास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाते हुए आमजन को नशे/मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के संबंध मे जानकारी दी गई। इस दौरान आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से सम्बंधी पम्पलेट वितरित करते हुए उन्हें अपने आस-पास के लोगो को भी नशे के दुष्प्रभावों के सम्बंध में जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही अपने आस-पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर उसे तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराया गया।

ए0एन0टी0एफ0 टीम:-
1- उप निरीक्षक दीपक मैठानी
2- उप निरीक्षक प्रेरणा चौधरी
3- आरक्षी प्रदीप
4- आरक्षी मनोज
5- आरक्षी एहसान




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button