उत्तराखंड

डीपीएस दौलतपुर ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में कक्षा 6 से 9 व 11 के छात्रों को सत्र 2023-24 में उनकी उपलब्धियों के सम्मान में प्रमाण पत्र, पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में विभिन्न शिक्षा क्षेत्रों मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले, नृत्य, संगीत ,कला और 100% उपस्थिति आदि में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रविंद्र सैनी व श्रीमती सुषमा का फूल माला पहनकर स्वागत किया। यह कार्यक्रम एक माध्यम है जो मेघावी छात्रों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। छात्र ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए रोमांचित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरस्कार वितरण का उद्देश्य कड़ी मेहनत से प्राप्त सफलता को स्वीकार करना है। उन्होंने सत्र में सभी बच्चों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के साथ स्कूल की प्रधानाचार्य एवं अध्यापक, अध्यापिकाएं और स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button