उत्तराखंडप्रशासन

ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस के साथ मिलकर सराय क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को लंबे समय से सराय ज्वालापुर में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके चलते ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने शनिवार को कोतवाली ज्वालापुर के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर सराय मे छापेमारी की। जिसको देखकर वहां मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया और कहीं मेडिकल स्टोर संचालक अपना मेडिकल स्टोर बंद करके पहले ही फरार हो गए। कहीं मेडिकल स्टोर संचालक को मौके पर ही ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के द्वारा हिदायत दी गई की नशे संबंधी कोई भी दवाई आप अपने यहां ना रखें, मरीज के स्वास्थ्य के साथ कोई भी खिलवाड़ ना करें, अगर हमे कोई भी शिकायत मिलती है तो संचालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को मेडिकल स्टोर पर चेकिंग करते देख एक संचालक अपना मेडिकल स्टोर छोड़कर भाग गया, तभी मेडिकल स्टोर पर मौजूद लड़के को ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के द्वारा बोला गया की मेडिकल स्टोर संचालक को तुरंत यहां बुलाओ, तभी लड़के ने मेडिकल स्टोर संचालक को फोन किया और तुरंत मेडिकल स्टोर पर बुलाया जिसके चलते ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती मेडिकल स्टोर के बाहर बैठकर संचालक का इंतजार किया।

मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती से मेडिकल स्टोर छोड़कर भाग जाने के चलते माफी भी मांगी गई। वहीं ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती का कहना था की मेडिकल स्टोर संचालक आप कितनी भी देर में आ जाइए मैं यहां से बिना कार्रवाई के नहीं जाऊंगी। मिली जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के द्वारा लगभग 12 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई, जिसमें से तीन मेडिकल स्टोर को बंद कराया गया और एक मेडिकल स्टोर में 12 वर्षीय बच्चा बैठा हुआ मिला, साथ ही एक मेडिकल स्टोर संचालक वहां से मेडिकल स्टोर बंद करके भागने में कामयाब रहा।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा है, और सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा अपने-अपने मेडिकल स्टोर पर कैमरा लगवाने के लिए कहा गया जो की मेडिकल स्टोर पर कैमरा सुरक्षा की दृष्टि से पूर्ण रूप से अनिवार्य है, साथ ही जो एक्सपायरी दवाइयां है उनको और दवाइयो से अलग रखने की हिदायत दी गई। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर साफ सफाई के लिए विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा गया है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के द्वारा बताया गया कि यह चेकिंग अभियान जारी रहेगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button