कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। जिला कारागार हरिद्वार में चल रही रामलीला और निर्माण कार्य का फायदा उठाकर जिला जेल से दो कैदी फरार होने में कामयाब रहे। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आज सुबह मौके पर पहुंचे जेल आईजी सहित डीएम और एसएसपी ने जेल का निरीक्षण किया।
हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया की जिला कारागार में अपहरण और हत्या के मामले में दो बंदी जेल में बंद थे जो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं। जेल के अंदर एक निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लाई गई सीडी की मदद से दोनों कैदी जेल से फरार होने में कामयाब रहे।
जिलाधिकारी ने बताया इस मामले में जेल प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है। जेल में चल रही रामलीला में भाग न लेकर सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच भी कराई जाएगी।
[banner id="7349"]