उत्तराखंडदुखददुर्घटना

पिथौरागढ़: धारचूला क्षेत्र में भारी बारिश के चलते गुंजी में बीआरओ के पुल का पुश्ता आया कुटी की यागतीं नदी की चपेट में

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

धारचूला क्षेत्र के गुंजी में बीआरओ के पुल का पुश्ता कुटी की यागतीं नदी की चपेट में आ गया है। धारचूला के उच्च हिमालई क्षेत्र में गुंजी नपलचूय कुटी व काला पानी लिपूलेख सडक को बड़ा खतरा बन गया है।

बीआरओ के पुल से सेना एस एस बी आइटीबीपी व स्थानीय लोगों को बड़ी मुशीबत का सामना करना पड रहा है। बीआरओ द्वारा उक्त पुल को बनाने के लिए स्थानीय लोगो के साथ साथ प्रशासन ने कमर कस लीं है।

बीआरओ के कर्नल भावना बरनवाल ने बताया की इस पुल के पुश्ते को तत्काल बना कर आवागमन शुरू किया जाएगा। वही सरपंच लक्ष्मी गुंज्याल ने प्रशासन से डिमांड की है की तत्काल निर्माण कर पुल को आवागमन के लिए शुरू किया जाए।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button