कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
रामनगर के कई क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से क्षेत्र में कई नदी, नाले बारिश होने के चलते उफान पर आ रहे हैं। वही आज दोपहर अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पड़ने वाले पन्याली नाला भी उफान पर आ गया। वही एक पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने नाले में अपना पिकअप वाहन डाल दिया जिससे वह पिकअप सहित बह गया। वहीं ड्राइवर ने कूद कर और नाले में तैरकर बचाई अपनी जान।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं नैनीताल जिले में भी बारिश की वजह से कई सड़कों के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही है। वहीं बारिश की वजह से आज दोपहर अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पड़ने वाले मोहान गांव के पास पन्याली नाला भी उफान पर आ गया।
वहीं इस तेज गति से चलने वाले उफनते नाले में एक पिकअप वाहन बह गया। जानकारी देते हुए गांव के ही निवासी सोबन सिंह रावत ने बताया कि आज दोपहर यह नाला उफान पर आया था। उन्होंने बताया कि मोहान का ही रहने वाला एक युवक दिनेश मोहान से सामान छोड़ने अल्मोड़ा के सल्ट में पड़ने वाले भकराकोट अपनी पिकअप संख्या Uk04CA6071 से गया था।
जब वह समान छोड़कर वापस भकराकोट से अपने घर मोहान आ रहा था तो यह नाले के एकाएक उफान पर आने पर नाले का तेज बहाव दिनेश को गाड़ी सहित अपने साथ बहा ले गया। जिसमे युवक ने पिकअप वाहन से कूदकर और नाले में तैरकर अपनी जान बचाई। सोबन ने बताया कि हादसे के वक़्त पिकअप वाहन में दिनेश के अलावा कोई मौजूद नही था।उन्होंने कहा कि युवक को किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी है।
[banner id="7349"]