उत्तर प्रदेशप्रशासन

बिहारीगढ़: गौमांस को सड़क पर रख कर गौ रक्षा दल एवं बजरंदल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

कलयुग दर्शन (24×7)

सनव्वर अली (संवाददाता)

सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्षेत्र में पुलिस के गौकशी को रोकने के दावे हो रहे फेल। गौकशी रोकने में बिहारीगढ़ पुलिस हो रही फेल। थाना बिहारीगढ़ के कस्बा बिहारीगढ़ के निकट हाइवे से कुछ ही दूरी पर गौकाशों ने दिया गौकशी की घटना को अंजाम। पुलिस मौके पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।

वही मामला जब गौरक्षा दल प्रमुख सोना पंडित की जानकारी में आया और इसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो सभी कार्यकर्ताओं ने घटना स्थल पर पहुंच कर गौमांस को लेकर सड़क पर पहुंच गए और गौहत्यारो को गोली मारने व जय श्री राम के नारे लगाते हुए पुलिस के प्रति भरी आक्रोश जताया जिस तरह से पुलिस गौकशी को रोकने के दावे कर रही है और लगातार घटनाएं बाढ़ रही हैं जो पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रसन्न चिन्ह लगाते हुए पुलिस के द्वारा गौकशी को रोकने के दावों की पोल खोलते नजर आ रहे है। इसी बात को लेकर बजरंदल एवं गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं में भरी रोष हैं।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button