उत्तराखंडप्रशासन

देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर 31 दिसंबर तक पुराने डीजल ऑटो विक्रम को दिखाया बाहर का रास्ता: सुनील कुमार शर्मा परिवहन अधिकारी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अब परिवहन विभाग भी सख्त नजर आ रहा है। हाल ही में राजधानी देहरादून में AQI 300 के लगभग नापा गया था, जिसके बाद से लगातार परिवहन विभाग डीजल वाले पुराने टेंपो और ऑटो पर सख्त होता हुआ नजर आ रहा है।

 

परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जिस तरीके से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है उसको देखते हुए आरटीए की बैठक में निर्णय लिया गया है कि राजधानी देहरादून के अंदर जो भी पुराने विक्रम और ऑटो चल रहे हैं जो डीजल के हैं उनको बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे विक्रम और ऑटो चालकों के लिए सरकार ने भी एक स्कीम निकाली है कि यदि वह अपने ऑटो और विक्रम को स्क्रैप कराकर नई गाड़ी खरीदते हैं तो उनको सरकार 50% सब्सिडी भी देगी और इसके लिए जो निर्धारित तिथि तय की गई है वह 31 दिसंबर है यानी की 31 दिसंबर तक ऑटो और विक्रम चालक पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप कर कर नई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और उनको 50% सब्सिडी परिवहन विभाग के द्वारा दी जाएगी।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button