कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के द्वारा नदी नालों की सफाई न होने पर अशोक शर्मा के नेतृत्व में हरिद्वार ओधोगिक क्षेत्र स्थित बरसाती नाले में उतरकर ढोल बजाकर ओर थाली बजाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है बीते रोज़ धर्मनगरी हरिद्वार में भारी बारिश के चलते जगह जगह जलभराव ओर बरसाती नदी नाले उफान पर आने से आधा दर्जन से ज्यादा कारे गंगा नदी में बह गई थी।
स्थानीय दुकानों में भी बरसात का पानी भर गया था जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। हरिद्वार प्रशासन के द्वारा मानसून के आने से पहले नदी नालों की सफ़ाई करने के दावे किए जा रहे थे लेकिन पहली बरसात ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी।
इस दौरान कांग्रेस नेता अशोक शर्मा का कहना है कि हरिद्वार में बीते 25 सालों से बीजेपी के विधायक हैं और अब हरिद्वार के सांसद भी भाजपा के हैं लेकिन बरसात आने के बाद लगातार क्षेत्र में जल भराव की समस्या बन जाती है जिसके कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सरकार और प्रशासन ऐसी कमरों में बैठकों के माध्यम से निर्णय कर रहे है जिसका खामियाजा स्थानीय जनता कों भुगतना पड़ता है। हमारा कहना है की नदी नालो का स्थलीय निरीक्षण करके देखना चाहिए की सफाई हुई है या नहीं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा एक माह पहले भी प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है कि बरसाती नदी नालों को सफाई करके खोला जाए जिससे कि आने वाली बारिश में किसी का भी कोई नुकसान ना हो।
लेकिन प्रशासन के द्वारा अभी तक कई नदी और नाले ऐसे हैं जिनकी सफाई नहीं की गई है। आने वाली बरसात को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
[banner id="7349"]