उत्तराखंडदुर्घटना

पति-पत्नी के आपसी विवाद के दौरान बैंच से टकराकर पत्नी हुई चोटिल, अत्याधिक रक्तस्राव होता देख फायर यूनिट कर्मियों ने मौके पर दिया फर्स्ट एड

अग्रिम उपचार के लिए कावड़ मेला अस्पताल में किया गया एडमिट

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। क्षेत्र में प्रातः काल विष्णु घाट पर तैनात कावड़ मेला फायर यूनिट बैंक पैक सेट पर तैनात फायरमैन आनन्द गिरि फायरमैन रविन्द्र बिष्ट को को सूचना प्राप्त हुई कि पास स्थित एक घर में आपसी विवाद होने पर पति द्वारा पत्नी को मारने पीटने पर पत्नी के गिरने पर महिला का सिर बेंच से टकराने पर चोटिल हो गया है।

फायर यूनिट कर्मियां द्वारा बिना देरी किए बेक पेक सेट में रखें फर्स्ट एड बॉक्स से प्राथमिक उपचार उपरांत ज्वालापुर निवासी महिला को पास ही स्थित कावड़ मेला अस्पताल में भर्ती किया गया।

महिला के सिर में अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। समय रहते यदि महिला को प्राथमिक उपचार एवं अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो स्थिति गंभीर भी हो सकती थी। मौके पर मौजूद व्यक्तियों ने फायर सर्विस द्वारा तत्काल दी गई मानवीय मदद की खुले मन से प्रशंसा की गई।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button