
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में दिनांक 16.01.2025 से दिनांक 15.02.2025 तक 35वें सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार यातायात पुलिस हरिद्वार द्वारा दिनांक 12.02.2025 को हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल हरिद्वार द्वारा यातायात पुलिस लाईन, कमल दास कुटिया, भूपतवाला, हरिद्वार में नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में हंस फाउंडेशन की टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच परीक्षण किया गया जिसमें नज़र के चश्मे, दवाइयां इत्यादि वितरण की गयी। उक्त नेत्र जांच शिविर में यातायात पुलिस लाइन में निवासरत पुलिस परिवार/स्थानीय लोग/ऑटो/रिक्शा के ड्राइवरों द्वारा अपनी आंखों की जांच करायी गयी।
उक्त अवसर पर हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल डॉक्टर टीम-डाॅ0 मन्दीप, गरिमा त्रिपाठी, शालिनी चौहान, रमन, रविन्द्र एवं निम्नलिखित यातायात अधि0/कर्मचारी मौजूद रहेः-उप निरीक्षक मोहित रौथाण, अपर उप निरीक्षक नवनीत त्यागी, अपर उप निरीक्षक अमरवीर सिंह, अपर उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह,अपर उप निरीक्षक वीरेंद्र पांडे, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश, हेड कांस्टेबल सुबोध मौजूद रहे।
[banner id="7349"]