उत्तराखंडप्रशासन

खेत में पानी का रिसाव होने के चलते की गई किसान की निर्मम हत्या, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। खेत में पानी का रिसाव होने के चलते की गई किसान की निर्मम हत्या। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार आरोपित अभी भी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा व अन्य हथियार बरामद करते हुए सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

मामले के अनुसार 22 अप्रैल की रात को मंगलौर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंआहेडी रोड नारसन निवासी युवक भरतवीर की उसी के खेत में बदमाशों ने पहले निर्मम तरीके से पिटाई की व बाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के परिजनों की ओर से मंगलौर थाने में 07 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल सहित तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

एसएसपी द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया गया था। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि मृतक भरतवीर की जमीन अपने ही गांव के राजेश आदि के खेत से लगी थी। बीती 22 अप्रैल की रात मृतक अपने खेत में पानी देनेे गया। इसी दौरान रिसाव के कारण पानी पड़ोसी के खेत में चला गया। इस बात पर नाराज़ पड़ोसियों ने मृतक के साथ कई बार फोन पर गाली गलौच कर जाने से मारने की धमकी दी। लेकिन 22 की रात जब भरतवीर अपने खेत में आया तो पहले से हथियार लेकर ताक में बैठे आरोपियों ने मृतक के पारिजनो के मौजूदगी में भरतवीर की नृशंस तरीके से पहले लाठी-डण्डे से पिटाई की, बाद में उनमें से एक आरोपी नकुल ने भरतवीर को तमंचे से गोली मार दी। जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई।

घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हुए सभी आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए। अब पुलिस के लिए आरोपियों को पकड़ना चुनौती हो गया था। लेकिन पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग शहरों उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आदि स्थानों पर रह रहे रिश्तेदारों के यहां पर दबिश दी। कई दिनों के प्रयास के बाद पुलिस ने घटना में शामिल रहे तीन हत्यारोपियों को चौकी नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस एवं टूटे हुऐ बेसबाल के डण्डे बरामद कर लिए। गिरफ्तार आरोपियों में नकुल उर्फ काला पुत्र बृजेश, धीरज पुत्र राजेश व कुलबीर पुत्र कालूराम सभी निवासी नारसन कलां मंगलौर के नाम सामने आए है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से सभी को जेल भेज दिया गया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button