
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
लक्सर में आजकल चोरों के हौसले काफी बुलंद है उन पर पुलिस की कार्रवाई का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। यह कहावत सत्य साबित हो रही है कि पुलिस सुस्त चोर चुस्त। लक्सर में अपराधी खुलेआम घूम कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ इन अपराधी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
किसानों के अनुसार आए दिन चोरी स्मेंकिंग जैसी घटनाएं लगातार हो रही है मगर पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। आम आदमी चोरों के आतंक से भयभीत है। कब कहां किस घटना को अपराधी अंजाम दें यह नहीं कहा जा सकता।
पुलिस की सुस्ती के चलते लक्सर में जंगलराज पनपने लगा है। बीती रात लक्सर के मुबारिकपुर गांव में चोरो ने किसानो को लाखों का नुकसान दे डाला। आज रात चोरों द्वारा किसानों के ट्यूबवेल से 6 बिजली के मोटर चोरी कर लिए गए।
साथ ही विद्युत विभाग की लाइन पर चलने वाली विद्युत केबल काट ली गई। इस बीच ट्यूबवेलों पर बने कमरों के दरवाजे तोड़े गए। दीवार तोड़ी गई और अंदर से बिजली के मोटर चोरी किये गए। किसान इस घटना से दुखी व भयभीत है। किसानों द्वारा मामले की तहरीर लक्सर पुलिस को दी गई है लेकिन लक्सर पुलिस इस मामले मे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
[banner id="7349"]