उत्तराखंडदुर्घटनाप्रशासन

ज्वालापुर: मल्टी स्टोरी बिल्डिंग दुकान एवं स्टोर में लगी आग, फायर यूनिट पहुंची मौके पर, आग पर पाया काबू

फायर टीमों की सतर्कता से बहुत बड़ी क्षति होने से बचाया

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। कंट्रोल रूम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रेल चौकी ज्वालापुर एवं फायर यूनिट मायापुर हरिद्वार तत्काल घटनास्थल अनाज मंडी वाली गली ज्वालापुर पहुंचे तो देखा एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आग लगी थी।

फायर यूनिटों द्वारा मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त दुकान में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका।

कावड़ मेला में तैनात फायर यूनिटों की सतर्कता से एक बहुत बड़ी क्षति एवं नुकसान होने से बचा लिया गया। दुकान एवं स्टोर में कुछ सामान जल गया है। उक्त दुकान एवं स्टोर में रखा लाखों का सामना जलने से बचा लिया गया है।

उक्त क्षेत्र में घनी आबादी होने के कारण जन धन नुकसान की अधिक संभावना थी। आस पास स्थित आवासीय भवनों एवं दुकानों को भी जलने से बचा लिया गया है।

आग से अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणो का पता लगाया जा रहा है। उक्त दुकान स्वामी श्री अंशु अग्रवाल स्वयं मय परिजनों के मौके पर मौजूद था।

मौके पर श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय हरिद्वार अग्निशमन अधिकारी मायापुर हरिद्वार सेक्टर प्रभारी फायर यूनिट प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री गोविन्द राम मौजूद रहे।

फायर टीमों की सतर्कता पूर्ण कार्रवाई एवं रिस्पांस टाइम की स्थानीय जनमानस ने प्रशंसा भी की। बाद अग्निशमन कार्य उपरांत घटना के संबंध में कावड़ मेला कंट्रोल रूम को भी अवगत करा दिया है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button