उत्तराखंडदुर्घटनाप्रशासन

अलग-अलग जगह पर कावड़ियों की मोटरसाइकिल में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने आग पर पाया काबू

कावड़ मेला 2024 हेतु तैनात फायर यूनिटों की सतर्कता एवं तत्काल कार्रवाई की हो रही है प्रशंसा

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की एवं अब्दुल कलाम चौक पर कांवड़ मेला हेतु तैनात बैकपैक सेट कर्मी फायरमैन रविंद्र फायरमैन शंकर तत्काल घटनास्थल हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चंदनपुर भगवानपुर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैला कर पंपिंग कर उक्त मोटरसाइकिल में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका।

मोटरसाइकिल में लगी तेल की टंकी को भी फटने से बचाया। आग से मोटरसाइकिल लगभग पूर्णतया जल गई है। डाक कांवड़िए उक्त जलती मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़कर अपने अन्य संसाधनों से गंतव्य के लिए रवाना हो गए थे। उक्त मोटरसाइकिल का नेम प्लेट HR/AB/2190 प्राप्त हुई है। उस संबंध में समन्वित थाना स्तर पर आवश्यक कार्य की जा रही है। कावड़ यात्रा में कांवड़ वाहनों एवं डाक कांवड़ियों की मौके पर अत्यधिक भीड़ थी। ऐसी स्थिति में जनहानि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन फायर यूनिट की तत्काल एवं सतर्कतापूर्ण कार्रवाई से एक बहुत बड़ी जनहानि होने से बचा लिया गया। डाक कांवड़िए श्रद्धालियों ने फायर यूनिट रुड़की जनपद हरिद्वार पुलिस का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया।

सड़क पर अत्यधिक भीड़ है और जाम होने पर भी फायर यूनिट कर्मियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचने पर रिस्पांस टाइम की खुले मन से प्रशंसा की। घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की एवं कांवड़ मेला कंट्रोल हरिद्वार को भी अवगत करा दिया गया है। घटनास्थल पर कार्य के दौरान लीडिंग फायरमैन अतर सिंह चालक विपिन सिंह तोमर फायरमैन विपिन सैनी फायरमैन सुरेश कुमार एवं अब्दुल कलाम चौक पर तैनात बैकपैक सेट कर्मी फायरमैन रविंद्र एवं फायरमैन शंकर भी मौजूद रहे।

ऋषिकुल चौक हरिद्वार:-
हरिद्वार दिल्ली हाइवे पर ऋषिकुल चौक के निकट एक कांवड़िया की बाइक में आग लगने की सूचना ट्रेफिक पुलिस से प्राप्त होने पर शंकराचार्य चौक पर कांवड़ मेला ड्यूटी में तैनात F.S. यूनिट ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया और बड़े अग्निकांड में तब्दील होने से बचा लिया।

इस अग्नि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना के संबंध में कांवड़ मेला कंट्रोल रूम को भी अवगत करा दिया गया है।

वीआईपी घाट हरिद्वार:-
प्राप्त सूचना के आधार पर कावड़ मेला फायर यूनिट रोड़ी बेलवाला हाई प्रेशर वाहन एवं बैकपैक सेट वाहन के सहित घटनास्थल VIP घाट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल में आग लगी थी।

फायर यूनिटों द्वारा हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका। आग से मोटरसाइकिल लगभग पूर्ण रूप से जल गई है। अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। मोटर साइकिल सवार कांवड़िए उक्त मोटर साइकिल वाहन को छोड़कर अन्य साधन से गंगा जल लेकर गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

उक्त मोटरसाइकिल वाहन में दिल्ली नम्बर अंकित था। उक्त वाहन के सम्बन्ध में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ‌घटना के संबंध में कावड़ मेला कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button