कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। कस्बा झबरेड़ा से मोबाइल द्वारा एक व्यक्ति ने बताया कि कस्बे में दुकान में आग लगी है। सूचना प्राप्त होते ही कस्बा झबरेड़ा से घटनास्थल निकटतम होने के कारण थाना मंगलौर पर तैनात फायर यूनिट को तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना किया गया। आग अत्यधिक होने के कारण फायर स्टेशन रुड़की से फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंची। दोनों फायर यूनिटों द्वारा कड़ी मेहनत अथक प्रयास से उक्त आग को तत्काल ही काबू में कर लिया गया एवं आग को फैलने से भी रोका। आसपास की दुकानों को जलने से सुरक्षित बचा लिया गया। उक्त दुकान में प्लास्टिक पैकिंग होने के कारण वेंटीलेशन ना होने के कारण जहरीले धूएं में आग बुझाने में काफी कठिनाई का सामना भी करना पड़ा। पास दीवार में हैमर एवं करोबार की सहायता से एक बड़ा सुराख किया गया एवं दो होज पाइपलाइन की सहायता से आग को दोनों तरफ से घेरकर पूर्ण रूप से बुझाया।
आग से मोबाइल शॉप में रखें मोबाइल उपकरण कुछ मोबाइल कुर्सियां मेज़ कन्फेक्शनरी का बहुत सारा सामान बिजली फिटिंग इनवर्टर आदि अन्य सामान जल गया है। दुकान स्वामी द्वारा आग से लाखों का सामान जलना होना बताया है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग सम्भवतः शॉर्ट सर्किट होने से लगी प्रतीत होती है। गणपति इंटरप्राइजेज एजेंसी एम आई मोबाइल शॉप दुकान स्वामी श्री रविकांत पुत्र श्री प्रमोद कुमार निवासी कस्बा झबरेड़ा स्वयं मय परिजनों के मौके पर मौजूद थे।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की श्री सुंदरपाल भी मौके पर मौजूद थे। थाना प्रभारी झबरेड़ा श्री अंकुर शर्मा मय फोर्स मौके पर मौजूद थे, वाद अग्निशमन कार्य उपरांत घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है। वाद अग्निशमन कार्य सकुशल उपरांत फायर यूनिट रुड़की एवं फायर यूनिट मंगलौर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर गई टीम का विवरण फायर स्टेशन रुड़की:-
1 श्री सुन्दरपाल प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की
1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
3 चालक विपिन सिंह तोमर
4 फायरमैन शंकर कुमार
5 फायरमैन सुनील सिंह
फायर यूनिट मंगलौर से:-
1 लीडिंग फायरमैन अजब सिंह
2 चालक अब्दुल रहमान
3 फायरमैन अमित वर्मा
4 फायरमैन भूपेंद्र सिंह
[banner id="7349"]