उत्तर प्रदेशप्रशासन

डीएम-एसएसपी ने आगामी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी कैमरों को देखा

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए समस्त उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

कलीम अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत हाइस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा शुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न हो इसके लिए बृहस्पतिवार को जिला मजिस्ट्रेट श्री मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नेहरू मार्किट एवं एसडी इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे की पोज़ीशन को भी देखा। उन्होंने निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम, कक्षाओं एवं परिसर में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

सीसीटीवी कैमरे को 24 घंटे संचालित रखने के लिए पर्याप्त पॉवर बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए समस्त उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनपद में 24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। जिले में 90 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। हाईस्कूल में 37286 एवं इंटरमीडिएट 35287 परीक्षार्थी समेत कुल 72573 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रेखा, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय श्री हर्ष देव स्वामी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button