
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। फायर यूनिट रुड़की को वाहन में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल नहर किनारा थाना मंगलौर पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर हाई प्रेशर वाहन से होज रील फैलाकर पंपिंग कर कार में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं वाहन के डीजल टैंक को फटने से बचाया।
फायर यूनिट थाना मंगलौर भी मौके पर पहुंच गई थी व्यस्ततम मार्ग होने कारण अन्य वाहनों के लिए भी आग खतरा बन सकता था कार चालक मोहम्मद नदीम पुत्र श्री महबूब निवासी छपार मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) द्वारा बताया कि वाहन में चालक सहित 6 लोग सवार थे जो की छपार से रुड़की किसी शादी समारोह में जा रहे थे।
वाहन में हल्का धुआं देखा कार में सवार व्यक्तियों को तुरंत ही सुझबुझ से चालक द्वारा वाहन को सड़क के किनारे रोककर सवारियो को नीचे उतारा एक बडी जनहानि होने से टाल दिया गया। थोड़ी ही देर में वाहन ने भयंकर आग पकड़ ली पूरा वाहन आग की चपेट में आ गया। मौके पर वाहनों एवं यात्रियों की लंबी कतारें लग गई थी वाहन 90% जल चुका है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस टीम:-
1- लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2-चालक नरेंद्र सिंह तोमर
3- फायरमैन राजेन्द्र सिंह विष्ट
4 -फायरमैन रविन्द्र सिंह
फायर यूनिट थाना मंगलौर:-
1- लीडिंग फायरमैन गयूर अली
2- चालक सुनील कुमार खन्ना
3 -फायरमैन अभिषेक राज
[banner id="7349"]