उत्तराखंडदुर्घटनाप्रशासन

आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची फायर फाइटर टीम, त्वरित कार्यवाही से टला बड़ा हादसा

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

रुड़की 1 मई 2024 को रात्रि 2:00 बजे प्राप्त सूचना पर फायर स्टेशन रुड़की की फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल लाल कुर्ती पहुंची और हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग के माध्यम से उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया।

आग पर काबू करने के लिए किए गए प्रयासों में थोड़ी सी भी और देरी होती तो पास की दुकानों/बाजार के लिए भी आग खतरा बन सकती थी। आग लगने के कारण सब्जी की दुकान में रखी सब्जियां, ट्रे, रेहडी, बल्लियां आदि अन्य सामान जल गया है, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। दुकान स्वामी श्रीमती सरवरी निवासी लाल कुर्ती परिजनों के साथ मौके पर मौजूद थी। आग लगने के कारणो का पता किया जा रहा है। मौके पर व्यवस्था बनाने के लिए कोतवाली रुड़की में नियुक्त फोर्स द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

फायर स्टेशन टीम का विवरण:-
1. लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2. चालक सुनील कुमार खन्ना
3. फायरमैन सुरेश कुमार
4. फायरमैन शंकर कुमार
हाई प्रेशर वाहन सहित




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button