उत्तराखंडदुर्घटना

फायरकर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। प्रातः काल फायर यूनिट रुड़की की टीम सलेमपुर दादूपुर बहादराबाद में हुए भीषण अग्निकांड के बाद वाद अग्निशमन कार्य उपरांत वापस रुड़की आ रहे थे। हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज़ गति से दिल्ली की ओर से आ रहे कार चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

उक्त मोटरसाइकिल वाहन अपनी रोजमर्रा जीवन यापन हेतु अपने मोटरसाइकिल पर मसाले चिप्स आदि बेचने जा रहा था। टक्कर लगने पर वह सड़क पर गिर गया घायल हो गया। फायर यूनिट के कर्मचारियों की नजर जैसे ही उक्त घायल व्यक्ति पर पड़ी, फायर टेंडर को रोककर तुरंत ही उक्त घायल व्यक्ति को सहारा दिया एवं मरहम पट्टी की।

घायल व्यक्ति के बिखरे सामान को एकत्रित कर उसके सुपुर्द किया एवं कार चालक को कड़ी फटकार भी लगाई। घायल व्यक्ति द्वारा तत्काल राहत एवं उपचार मिलने पर फायर सर्विस की टीम की खुले मन से प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दी। यही सच्ची मानवता सेवा एवं धर्म है। रेस्क्यू उपरांत घायल व्यक्ति को अपने गंतव्य के लिए रवाना। किया मौके पर मौजूद सभी व्यक्तियों ने फायर सर्विस के उक्त मानवता पूर्ण कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की।

फायर यूनिट का विवरण:-
1- लीडिंग फायरमैन नजाकत अली
2- चालक नरेंद्र सिंह तोमर
3- फायरमैन अजय रावत
4- फायरमैन शंकर कुमार
5- फायरमैन रविन्द्र सिंह




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button