उत्तराखंड

तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शपथ के पश्चात मां गंगा की पूजा व दूध से अभिषेक के पश्चात बांटे लड्डू

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। भारतीय लोकतंत्र की 18वी विजय गाथा के सम्बाहक नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद माँ बगलामुखी शिव शक्ति पीठ दिल्ली के पीठाधीश्वर और माँ बगलामुखी के साधक गुरू ‘अमर बालक’ दिल्ली से हरिद्वार आकर 5 दिन व 5 रात विशेष पूजा करने आए जिससे मोदी जी के शपथ लेने तक कोई विघ्न ना आए। उन्होंने रात की पूजा ब्रह्मकुंड हरकी पौड़ी पर करी। कल मोदी के निर्विघ्न शपथ लेने के बाद उनका संकल्प पूर्ण हुआ, इसलिए ईश्वर और गंगा मैया के धन्यवाद करने के लिये आज गंगा की पूजा अर्चना और लड्डू बांटे गये। उनका कहना है कि भारत को ऐसे ही प्रधानमंत्री की जरूरत है जिसमें कठोर निर्णय लेने की क्षमता हो।

370 को हटाना असंभव था, वो भी मोदी ने कर दिखाया, विपक्ष हताश है मोदी को हटाना चाहता था पर सफल ना हो सका और शपथ तक भी कुछ कर भी विघ्न कर सकता था, इसलिए देश हित में ये पूजा ज़रूरी थी। उनसे पूछने पर कि क्या आप BJP या RSS के हो, तो उन्होंने कहा ना BJP का हूँ ना RSS का मैं भारत का हूँ और भारत के हित के लिये निरंतर कार्य करता रहता हूँ। हरिद्वार के व्यापारी नेता जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने इस समागम में अपनी उपस्थित दर्ज़ कराकर आहुति डालते हुए कहा कि व्यापारियों द्वारा पुनः मोदी के नेतृत्व में विश्वास करते हुए हरिद्वार में सबसे ज्यादा वोट दिए अब हरिद्वार के व्यापारी चाहते हैं कि उनका भविष्य सुरक्षित हो। इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता तेज प्रकाश साहू मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button